Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsदेखें कैसे हवा में लटकी यात्रियों से भरी HRTC बस

देखें कैसे हवा में लटकी यात्रियों से भरी HRTC बस

हिमाचल से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि मंडी जिले में रामनगर के कहनवाल सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त (Road accident on Kahanwal road of Ramnagar in Mandi district of Himachal) हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क की एक तरफ हवा में लटक गई और नाले में गिरने से बाल-बाल बची।

आपको बता दे की गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के समय बस मंडी से कहनवाल (Mandi to Kahanwal) जा रही थी और इसमें 50 से 60 यात्री सवार थे।

जानकारी आपको यह भी दे दें कि हादसे के एक घंटे तक भी मौके पर एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC management) व पुलिस की ओर से कोई नहीं पहुंचा। इस पर सवारियों ने काफी रोष जताया।

एचआरटीसी आरएम मंडी पीयूष शर्मा (HRTC RM Mandi Piyush Sharma) ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर एक तरफ को हवा में लटकी है। मौके पर तकनीकी टीम भेज दी गई है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular