Sunday, December 22, 2024
HomeHamirpur newsHRTC बस की ब्रेक हुई फेल; तस्बीरों में देखें बड़ा हादसा

HRTC बस की ब्रेक हुई फेल; तस्बीरों में देखें बड़ा हादसा

बड़ी खबर आ रही है की ऊना-जाहू हाईवे पर भोटा से 3 किलोमीटर की दूरी पर HRTC बस की ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा (HRTC bus major accident Bhota on Una-Jahu highway ) होने से टल गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह घुमारवीं से अमृतसर (Ghumarwin to Amritsar) जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर (HRTC Bilaspur depot) डिपो की बस प्रतिदिन की तरह अमृतसर जा रही थी। तकरीबन 9 बजे जब बस जैसे ही अघार स्थान पर पहुंचने वाली थी कि अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई।

बता दें कि जिस स्थान पर बस की ब्रेक फेल हुई वहां उतराई थी, ऐसे में बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।

ड्राइवर विनोद कुमार ने हौसला न छोड़ते हुए बस को स्वास्थ्य उप केंद्र की बाहरी दीवार से टकराकर बस में बैठी सवारियों को बचा लिया। दीवार तो टूट गई लेकिन बस पलटने से बच गई।

आपको बता दे की यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पंचायत के उप प्रधान अनिल कुमार ने भोटा पुलिस को सूचित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular