हिमाचल परिवहन एक तरफ घाटे में चल रही है। वहीं, दूसरे तरफ सरकार किराए माफ कर रही है और खबरें बसों की बदहाली की सामने आ रही है।
चलती HRTC बस का गिर गया डीजल टैंक :
ताजा मामला बिलासपुर जिला अंतर्गत स्वारघाट के निकट धारकांशी का है। जहां हरिद्वार जा रही निगम की चलती बस का डीजल टैंक सड़क पर गिर गया।
टैंक गिरने के बाद चारों तरफ डीजल ही डीजल बहने लगा। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, कुछ ही मिनटों में सभी यात्री नीचे उतर गए जिसके बाद माहौल सामान्य हुआ।
एक टायर के बिना ही भेज दी HRTC बस :
वहीं, गिरी हुई डीजल टैंक से सड़क पर डीजल का फोटो वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग HRTC के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल परिवहन निगम के लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। आज ही खबर आई थी कि पठानकोट डिपो से एक बस तीसा भेजी दी गई जिसके सिर्फ 5 टायर थे। बस में छह टायर होते हैं।