Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : बर्फ में फिसली HRTC की बस

बड़ा हादसा : बर्फ में फिसली HRTC की बस

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है ताजा हिमपात के कारण शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में हुई ताजा बर्फबारी (snowfall in Rohru area of Shimla) के चलते रविवार को परिवहन निगम HRTC रोहड़ू डिपो की बस (HP 10A-6794) खलावन नाला के पास बर्फ के ऊपर से फिसल कर सड़क से बाहर की तरफ लटक गई।

आपको बता दे की यह हादसा सुबह करीब 10.45 बजे तब पेश आया जब परिवहन निगम की यह बस पुजारली नंबर 3 से रोहड़ू आ रही आ रही थी। इस दौरान खलावन नाला के पास बस अचानक फिसल कर सड़क से बाहर हो गई।

बस में चालक तथा परिचालक ही मौजूद थे जोकि सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घटना में HRTC बस के सामने वाले शीशे टूट गए हैं। हादसे के बाद बस को क्रेन की सहायता से निकाल लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular