Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal NewsPM की रैली में लगी HRTC की बसें, लोग सड़कों पर खाएंगे...

PM की रैली में लगी HRTC की बसें, लोग सड़कों पर खाएंगे धक्के

HRTC buses engaged in PM Modi rally in Himachal

बड़ी खबर आपको बता दे की पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा यात्रियों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। त्योहार सीजन है। लोगों का आना-जाना भी अधिक होगा। मगर परेशानी यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते एचआरटीसी की लगभग 400 बसें बाहर के लोगों को लाने के लिए लगाई जा रही हैं।

यही नहीं इसके लिए अन्य डिपो से भी बसें मंगवाई गई हैं। त्यौहार भी है और वहीं सरकारी कार्यालय खुले रहने के कारण कर्मचारियों को भी मुसीबत झेलनी पड़ेगी। दूसरी तरफ करवा चौथ के व्रत के चलते बाजार व जिला मुख्यालय में महिलाएं बाजारों व मुख्यालय में पहुंचती हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ऐसे में स्थानीय रूटों पर एचआरटीसी बस सेवा न चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऊना डिपो के जिले में स्थानीय स्तर पर 110 रूट हैं। इन रूटों पर कोई बस नहीं चल पाएगी। रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने की तैयारी है।

10 हजार छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट मोबाइल फोन, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

वहीं आपको बता दे की इस संबंध में इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जिले के विभिन्न स्थानों व दूसरे जिलों से बसों को भेजा जाएगा। On the other hand, let us tell you that in this regard, Suresh Dhiman, Regional Manager of Himachal Road Transport Corporation Una told that buses will be sent from different places of the district and other districts for PM Narendra Modi’s rally.

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

इस कार्यक्रम के लिए करीब निगम की 400 बसों चलाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न रूटों को तय कर चालक व परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस दौरान लंबे रूटों पर बसें चलती रहेंगी। इतना ही नहीं ऊना और चंबा के लिए भीड़ जुटाने के लिए बसें भेज दी गई हैं। इस कारण यात्री सारा दिन भटकते रहे। वहीं करवाचौथ है तो बाजार में भी काफी भीड़ रही। मगर बसें ना मिलने से लोग काफी परेशान हुए।
During this, buses will continue to run on long routes. Not only this, buses have been sent to Una and Chamba to mobilize the crowd. Because of this the travelers kept wandering all day. There is Karva Chauth, so there was a lot of crowd in the market. But people were very upset due to non-availability of buses.

हिमाचल हाई कोर्ट में 444 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

एचआरटीसी के शिमला मंडल की 135 बसें चंबा और 124 बसें ऊना भेजी गई हैं। पूरा दिन लंबे रूटों पर बसों की काफी कमी रही। वहीं इसके अतिरिक्त निजी बसों में ओवरलोडिंग देखी गई। 135 buses of Shimla division of HRTC have been sent to Chamba and 124 buses to Una. There was a severe shortage of buses on long routes throughout the day. Apart from this, overloading was seen in private buses.

वहीं इस संबंध में विनोद ठाकुर मंडलीय प्रबंधक शिमला ने कहा कि शिमला मंडल की 135 बसें चंबा और 124 बसें ऊना भेजी गई हैं। लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए कुछ बसें अतिरिक्त लगाई गई हैं। कुछ रूट भी समायोजित किए हैं। शुक्रवार को बसें रैली से लौट आएंगी।
In this regard, Vinod Thakur Divisional Manager Shimla said that 135 buses of Shimla division have been sent to Chamba and 124 buses to Una. Some extra buses have been put in to ensure that people do not have to face any trouble. Some routes have also been adjusted. Buses will return from the rally on Friday.

RELATED ARTICLES

Most Popular