Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहद है : किराए का बकाया क्या मांगा तो कंडक्टर ने तो...

हद है : किराए का बकाया क्या मांगा तो कंडक्टर ने तो थप्पड़ ही जड़ दिया : Video Viral

Sundernagar News । Breaking News आपको बता दे की Haridwar to Manali रूट पर जा रही Sundernagar depot की HRTC bus के conductor ने Kullu में female passenger को थप्पड़ मार दिया। जब वह HRTC के conductor से किराए की बकाया राशि लेने के लिए bus stand Kullu में पहुंची, तो आपस में बहसबाजी शुरू हो गई और निगम के परिचालक ने महिला यात्री को थप्पड़ जड़ दिए।

ताज़ा जानकारी के अनुसार HRTC Sundernagar के Regional Manager Engineer Uttam Chand का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। स्टाफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि घटनाक्रम का video bus stand में लगे CCTV camera में कैद हो गया और इस घटना की भनक निगम के प्रबंधन को लगते ही स्टाफ से जवाब तलबी की है।

HRTC conductor slapped female passenger
RELATED ARTICLES

Most Popular