Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsHRTC चालक की हार्ट अटैक से दुखद मौत

HRTC चालक की हार्ट अटैक से दुखद मौत

कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस (Sansarpur Terrace Kangra) से दुखद खबर आई जहां एक HRTC चालक की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार HRTC चालक संजीव कुमार संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था। रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला। करीब 7:45 पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां रात्रि करीब 11 बजे संजीव कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहने वाला था।

आपको बता दे की चिकित्सकों का कहना है कि चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular