Hydroelectric Project jobs in Himachal
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए।
सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए।
हिमाचल चंबा जिला के किलाड़ में डुगर परियोजना (Dugar project at Killar in Himachal Chamba district) का निर्माण एनएचपीसी तथा मंडी जिला में बग्गी परियोजना (NHPC and Baggi project in Mandi district) का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डुगर जल विद्युत (Dugar Hydroelectric Project) परियोजना की अनुमानित लागत 3987.34 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद 1795 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा।
परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत लगभग 59.81 करोड रुपए का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 71 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस जल विद्युत परियोजना का आबंटन सात अगस्त, 2018 को एनएचपीसी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 25 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया था।
26 अप्रैल, 2022 को केंद्र सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बग्गी जलविद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 284.87 करोड़ रुपए है।
इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रुपए का योगदान दिया जाएगा।
हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगा रोजगार (4300 people will get employment in Himachal)
योजना प्रभावित परिवारों को दस वर्षों तक 100 यूनिट विद्युत प्रतिमाह मुफ्त प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 4300 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के संचालित होने के उपरांत एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली के विक्रय से प्राप्त राजस्व को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को नकदी के रूप में परियोजना के जीवनकाल तक प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार सिंह, बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) वाई.के.़ चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
30 महीने में पूरा होगा काम
इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बग्गी जलविद्युत परियोजना का आबंटन दस जुलाई, 2019 को बीबीएमबी को किया था तथा समझौता ज्ञापन आठ नवंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन अनुबंध में 70 वर्षों के लिए बग्गी जल विद्युत परियोजना से 12 प्रतिशत व डुगर जल विद्युत परियोजना से चार से 25 प्रतिशत मुफ्त बिजली सरकार को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।