Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बस अड्डों पर प्रवेश टिकट में बढ़ोतरी, आज से लागू...

हिमाचल में बस अड्डों पर प्रवेश टिकट में बढ़ोतरी, आज से लागू होंगे नई दरें

हिमाचल प्रदेश से ताजा खबर सामने आई है जिसमें हिमाचल के बस अड्डों में बसों की एंट्री की दरों में बढ़ौतरी हुई है। निगम प्रबंधन ने बस अड्डा कैटेगरी यानी श्रेणीवार बसों की एंट्री पर 30 से 25 रुपए की बढ़ौतरी (increased the entry of bus stand Himachal) की है।

BSMD (हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण) के बस अड्डों में प्राइवेट व बाहरी राज्यों की आने वाली बसों के लिए ये नई दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी।

बस चालकों या मालिकों को ये नई दरें निगम प्रबंधन को जमा करवानी होंगी। निगम प्रबंधन ने यह बढ़ौतरी बस अड्डों के अनुसार की है, जिसमें क्लास ए बस स्टैंड से लेकर क्लास डी तक अलग-अलग दरें निर्धारित की हैं।

बस चालकों या मालिकों को ये नए टैरिफ प्रबंधन को सौंपने होंगे । निगम प्रबंधन ने यह बढ़ौतरी बस अड्डों के अनुसार की है, जिसमें क्लास ए बस स्टैंड से लेकर क्लास डी तक अलग-अलग दरें निर्धारित की हैं।

क्लास ए बस स्टैंड में अदा करने होंगे एंट्री फीस के 125 रुपए

क्लास ए बस स्टैंड में अब बस मालिकों व चालकों को एंट्री फीस के 125 रुपए अदा करने होंगे। इससे पहले इसकी दर 95 रुपए होती थी। वहीं क्लास बी कैटेगरी में अब बस एंट्री पर 100 रुपए की पर्ची कटेगी, जबकि पहले यह 70 रुपए होती थी।

यह भी पढ़े : स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत

इसी तरह क्लास सी कैटेगरी में अब 70 रुपए में एंट्री होगी, पहले इस कैटेगरी में 45 रुपए एंट्री फीस होती थी। वहीं क्लास डी कैटेगरी में 50 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। नई दरों को लेकर निगम प्रबंधन ने बस अड्डा प्रबंधन को भी आदेश जारी कर दिए हैं।

बस अड्डों में नाइट पार्किंग की दरों में भी बढ़ौतरी

अड्डों में दिन को एंट्री फीस में बढ़ौतरी के साथ प्रबंधन ने नाइट पार्किंग दरों में भी बढ़ौतरी की है। क्लास ए कैटेगरी बस अड्डों में पहले 95 रुपए बस पार्किंग फीस ली जाती थी वहीं अब यह फीस 150 रुपए होगी। इसी तरह क्लास बी कैटेगरी में अब 120 रुपए फीस होगी, पहले यह 55 रुपए थी। इसके अतिरिक्त क्लास सी में अब 90 रुपए फीस होगी, जबकि पहले 55 रुपए थी। वहीं क्लास डी में 60 रुपए ही नाइट पार्किंग फीस होगी।

यह भी पढ़े एक दिन पहले बहन की विदाई : दूसरे दिन उठी भाई की अर्थी ; मामा की भी मौत

बस अड्डों की कैटेगरी ये है

BSMD ने बस अड्डों को क्लास कैटेगरी में बांटा है। जिस बस बड्डे में 400 या इससे अधिक बसें आती हैं, इसे ए कैटेगरी में शामिल किया है। वहीं 250 से 400 बसों वाले बस अड्डे को बी कैटेगरी, 100 से 250 बसों वाले बस अड्डे को सी कैटेगरी और जिसमें मात्र 100 बसें आती हैं, उसे डी कैटेगरी में शामिल किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular