Sunday, January 19, 2025
HomeHimachal Newsबेकाबू इनोवा से 9 मजदूर कुचले, 5 की हुई थी मौत, आरोपी...

बेकाबू इनोवा से 9 मजदूर कुचले, 5 की हुई थी मौत, आरोपी के पास फोर व्हीलर चलाने का लाइसेंस नहीं

खबर आपको बता दे की कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka-Shimla National Highway) पर सोलन के धर्मपुर (Dharampur Solan ) में मजदूरों को कुचलने (crushed the laborers) वाली बेकाबू इनोवा (Innova) के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपी ड्राइवर के पास फोर व्हीलर चलाने का लाइसेंस ही नहीं था। उसके पास सिर्फ टू-व्हीलर चलाने का लाइसेंस था। इनोवा के कागजात भी मौके पर नहीं मिले। ऐसे में अब पुलिस आगामी कार्रवाई करने में जुटी है।

यह भी पढ़े : 2 बाइकों की जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

आपको यह जानकारी दे दे की यह हादसा इतना भयानक था कि 9 मजदूर बुरी तरह से कुचले गए। जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कसौली कोर्ट (Kasauli court) में पेश किया।कोर्ट ने आरोपी को 6 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

काम पर जा रहे थे मजदूर

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय 9 मजदूर धर्मपुर (Dharampur) के पास एक बिल्डिंग में काम करने जा रहे थे। इनमें मिस्त्री और कुछ दीवारों पर पुट्‌टी का काम करने वाले थे। एक इनोवा धर्मपुर पड़ाव के पास से मुड़कर तेज रफ्तार से कालका की तरफ आई। आगे सुक्खी जोहड़ी में PNB बैंक के ATM के पास पैदल चल रहे मजदूरों को इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े :  बड़ा खतरनाक हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे की कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोग टक्कर लगने से सड़क पर गिर गए। उधर, DSP Parwanoo Pranav Chauhan ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular