Sunday, January 12, 2025
Homeराज्यDelhi Newsहिमाचल उपचुनाव का असर: अब और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, Jairam सरकार भी...

हिमाचल उपचुनाव का असर: अब और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, Jairam सरकार भी घटाएगी वैट

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (Himachal By-elections ) में भाजपा सरकार (Himachal BJP Government) को झटका लगने के बाद अब Himachal government भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करेगी. केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol) पहले ही कम कर दी है और ऐसे में अब राज्य सरकार भी वैट में कमी करके लोगों को राहत देगी. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल में वैट (Vat on Petrol) कम करने के लिए जल्द ही आदेश जारी करने की बात कही है.

दरअसल, दिवाली से एक दिन पहले central government ने petrol and diesel के दामों में थोड़ी राहत दी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये घटाई गई है. नए दाम गुरुवार यानी चार नवंबर से लागू होंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है. दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री जी ने जनता को यह विशेष राहत दी है.” उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.

हिमाचल में क्या हैं रेट्स (What are the petrol and diesel rates in Himachal)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को पेट्रोल के दाम करीब 107.49 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर रहे. लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप छुरपक में पेट्रोल के दाम 108 रुपये प्रति लीटर हैं. गुरुवार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे. वहींं, हिमचाल में वैट घटने से पेट्रोल-डीजल और भी सस्ता होगा.

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा (What did Vikramaditya Singh say?)

पेट्रो पदार्थों की कीमतों की कमी पर Congress MLA Vikramaditya Singh ने कहा कि मंडी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के चलते पेट्रोल और डीजल के रेट कम हुए हैं. मंडी में प्रतिभा सिंह के जीतते ही मोदी सरकार ने दामों में कटौती की है. उन्होंने कहा, ‘अभी तो यह शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है. मंडी की जनता सर्वश्रेष्ठ केंद्र सरकार को हिला डाला.’

My Himachal News
My Himachal News
RELATED ARTICLES

Most Popular