Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsकरियर अकादमी की छात्रा ने पुनः मूल्यांकन के बाद मेरिट में 7वां...

करियर अकादमी की छात्रा ने पुनः मूल्यांकन के बाद मेरिट में 7वां स्थान पाकर सफलता हासिल की

Nahan News: जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी स्कूल (Career Academy School) 12वीं कक्षा का परिणाम (Result) बहुत सराहनीय रहा है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी की गई पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit list) में जगह बनाई है। वाणिज्य संकाय (Commerce Faculty) की छात्रा जैसल ठाकुर ने 500 में 483 अंक प्राप्त कर 7 वां स्थान प्राप्त किया है।

जैसल ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों तथा करियर अकादमी स्कूल के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया है। छात्रा ने कहा है कि करियर अकादमी स्कूल ने उनके भविष्य को संवारने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है। जैसल ठाकुर भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनना चाहती है।

इस अवसर पर करियर अकादमी स्कूल के अध्यक्ष एसएस (SS) राठी, डायरेक्टर (Director) मनोज राठी, ललित राठी, प्रधानाचार्य (principal) राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने इस सफलता पर छात्र को हार्दिक बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र जैसल ठाकुर को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular