Saturday, December 21, 2024
HomeIndiaकायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला शिक्षक को मारी गोली

कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला शिक्षक को मारी गोली

In Jammu and Kashmir, the process of killing innocent people in public continues. After openly killing Rahul Bhat and actress Amrina, now terrorists shot a female teacher of a high school located in Gopalpora area in Kulgam by terrorists. The terrorists entered the school and carried out this incident, while the female teacher has been seriously injured, she has been admitted to the hospital.

जम्मू-कश्मीर में सरेआम बेगुनाह लोगों की हत्या का सिलसिला जारी है। राहुल भट और एक्ट्रेस अमरीना को सरेआम मौत के घाट उतारने के बाद अब आतंकियों ने कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी। आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया, वहीं महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू​ कर दिया है।

बता दें इससे पूर्व आतंकियों ने स्थानीय टीवी एक्ट्रेस अमरीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं इस हमले में उनका 10 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। तो वही इससे पहले सरकारी कर्मचारी राहुल भट को उसके दफ्तर में घुसकर मार दिया गया ता। हत्या की इस वारदात के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. लोगों ने सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी और साथ ही मांग किया था कि सरकारी कर्मचारियों का जम्मू में ट्रांसफर किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular