Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : जीप खाई में लुढ़की, पर्यटक की मौत

दर्दनाक हादसा : जीप खाई में लुढ़की, पर्यटक की मौत

जिला कुल्लू के नग्गर-बिजली महादेव सड़क मार्ग पर सारूमारू वाऊडी के समीप लारी कोट में एक जीप खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई है। वहीं कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुम्बई के रूप में की गई है। वह मनाली घूमने के लिए आया हुआ था।

पर्यटक अपनी जीप में सवार होकर नग्गर के जाणा वाटरफाल से होता हुआ बिजली महादेव की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक जीप का संतुलन बिगड़ गया और वह जीप के साथ ही सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुर्घटना के बारे में कुल्लू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुल्लू अस्पताल भेज दिया। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की भी छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular