Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (634) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है.

एसोसिएशन के एचआर निदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें ब्रांच सेल्स ऑफिसर (18), बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव (19), एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव (20) , कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव (15), बैंक कैश कस्टोडियन (17), बैक एंड एग्जीक्यूटिव (12), रिलेशनशिप मैनेजर (50), सुरक्षा गार्ड (59), डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (17), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (73),अकाउंटेंट फीमेल (22), वेल्डर (29), फिटर (32), टर्नर (39),इलेक्ट्रिशियन (35), कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (20), बैंक लोनिंग एजेंट (19), ऑफिस क्लर्क (18), कार्यालय सहायक (22), स्टाफ नर्स एएनएम,जीएनएम (26), सिक्योरिटी सुपरवाइजर (16), एरिया मैनेजर (13) , बैंक एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव (16), ड्राइवर (10), पीएन कम हेल्पर (17) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. उम्मीदवार यहां करें, आवेदन :- प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसोसिएशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र ,एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति स्कैनड पीडीएफ (PDF) बनाकर निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.

एसोसिएशन द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया छटनी परीक्षा/ लिखित परीक्षा (140) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक द्वारा ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी ,समाजशास्त्र विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (140) MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे. संगठन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 30 जुलाई 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार पदनाम एवं शैक्षणिक योग्यता की महत्वपूर्ण जानकारी एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं.

यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. एसोसिएशन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2022 को घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी, ओबीसी, फ्रीडम फाइटर, एपीएल, बीपीएल, फिजिकली डिसेबिलिटी, स्वतंत्रता सेनानी को (1770) रुपए आवेदन शुल्क जमा/चुकता करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. यह सभी पद (2) वर्ष के लिए (कॉन्ट्रैक्ट) अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. असफल उम्मीदवारों को भी एसोसिएशन द्वारा (F.S.E) के पद पर तैनात किया जाएगा. एसोसिएशन द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड-पे 10,500/- से लेकर 32,810/- तक सीटीसी ग्रेड-पे दिया जाएगा.

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड ,जनरल प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, ओवरटाइम, प्रमोशन ,इंसेंटिव, बोनस की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद (एमएनसी) मल्टीनेशनल कंपनियों , हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , इंडस बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस बीपीओ कॉल सेंटर, चेकमेट, एचडीबी फाइनेंस, सतलुज मोटर्स, सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी , डावर इंडिया, मणिपुरम फाइनेंस, एलआईसी कॉरपोरेशन, सेक्टरों में भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907292034 एवं प्लेसमेंट अधिकारियों (एचआर) के मोबाइल नंबर 94181-39918, 62305-90985 ,94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular