Jobs Fair in Sirmaur Himachal
ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल में रोजगार (Jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के सिरमौर जिला में रोजगार मेले (Employment Fair in Sirmaur Himachal) का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें एक हजार पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी।
यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार (Regional Employment Officer Anshul Kumar) ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 जुलाई, 2022 को सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर (Government ITI Nahan District Sirmaur) में रोजगार मेले (Jobs Fair Sirmaur) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों के लिए 1000 रिक्तियां निकाली गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा, ग्रेजुएटए पोस्ट ग्रेजुएट (फ्रेशर और अनुभवी) व 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते होए अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर (Government ITI Nahan District Sirmaur) में 29 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा M/S क्वेस कॉरपोरेशन लिमिटिड सेक्टर-8सी चण्डीगढ़ के लिए जिला शिमला में सेल्स एग्जीक्यूटिव एंड कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 45 पद शिमला में निकाले गए हैं।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में एक कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview in US Club Shimla) का आयोजन 22 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (फ्रैशर व अनुभवी) और आयुवर्ग 20 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला (Regional Employment Office US Club Shimla) में 22 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।