Wednesday, January 15, 2025
HomeHimachal Newsनौकरियां : ITI पास के लिए होगा Campus Interview

नौकरियां : ITI पास के लिए होगा Campus Interview

Jobs in Himachal Pradesh Campus Interview

Mandi ITI News : खुसखबरी आपको बता दे की Government Industrial Training Institute (ITI) Mandi में Maruti Suzuki India Limited Company द्वारा ITI pass trainee के लिए online campus interview Jobs का आयोजन किया जा रहा है। ITI Mandi Principal Engineer Shivendra Dogar ने बताया कि यह interview Gurgaon and Manesar plant के लिए होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की 16 और 17 जनवरी को परीक्षा और interview होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए योग्यता 10वीं पास और ITI में पास हो और आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। Private ITI pass candidates भी अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बढ़ेगी महंगाई : ट्रक भाड़ा प्रति किलोमीटर बड़ा

Jobs in Himachal Pradesh

आपको बता दे की अभ्यर्थी निम्नलिखित trades Fitter, Diesel Mechanic, Machinist, Turner, Mechanic Motor Vehicle, Painter, Welder, Tractor Mechanic, Technician Automotive Manufacturing, Mechanic Autobody Painting, Mechanic Autobody Repair, PPO, Sheet Metal Worker, Tool and Die Maker में पास होने चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 27890 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :  अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी पिकअप, चालक की मौत

बता दे की इसके अलावा कंपनी और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगी। इसमें सब्जिडाइजड खाना, यूनिफार्म, शूज व छुट्टी कंपनी पाॅलिसी के आधार पर मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक www.marutisuzuki.com/corporate/careers द्वारा इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular