Thursday, January 9, 2025
HomeJobs in Himachal Pradeshहिमाचल में नौकरी की तलाश तो 9 को होंगे यहां कैंपस Interview

हिमाचल में नौकरी की तलाश तो 9 को होंगे यहां कैंपस Interview

There is relief news for the youth who are looking for Jobs in Himachal. Youth will be given jobs through campus interview in District Kullu. This Campus Interview will be held on 9th June 2022 at Employment Exchange Kullu. This information was given by District Employment Officer Kullu Manorama Devi.

Jobs in Kullu Himachal

हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला कुल्लू में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। यह कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) रोजगार कार्यालय कुल्लू में 9 जून 2022 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने दी।

उन्होंने बताया कि एम/एस एचसीएल टेक्नोलॉजी (आईटी कंपनी) नोएडा उतर प्रदेश के द्वारा 9 जून 2022 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (District Employment Office Kullu) में ट्रेनी पद के लिए कैंपस साक्षात्कार लिए जाएंगे। इस पद के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10+2 60% अकों के साथ 2020 से 2022 के बीच में उतीर्ण होनी चाहिए। प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवेदकों को 10000 रुपए स्टाईपैन्ड के रूप में दिए जाएंगे।

उसके बाद चयनित युवाओं को 2.2 लाख सालाना वेतन (Salary) दिया जाएगा। योग्य तथा ईच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 9 जून को सुबह 10:00 बजे पहुंचकर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular