Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsदिवाली से पहले मातम : दर्दनाक मौत बेटा-बेटी संग जा रही थी...

दिवाली से पहले मातम : दर्दनाक मौत बेटा-बेटी संग जा रही थी ससुराल

Jogindernagar Mandi accident Latest News

Jogindernagar Mandi Latest News। दुखद खबर आपको बता दे की
जोगिंद्रनगर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank in Jogindernagar) के बाहर तेज रफ्तार बाइक ने महिला समेत दो बच्चों को टक्कर मारी है।

आपको बता दे की टक्कर के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला अंजू देवी को मृत घोषित किया गया तथा बेटी वंदना व बेटा कार्तिक को चोटें आईं हंै।

बाइक सवार मौके से भाग गया है तथा मृतक अंजू देवी आज ही अपने घर से टोबड़ी गांव में ससुराल जा रही थीं, मगर रास्ते में हादसे का शिकार का गईं। अस्पताल में परिजनों को रो-रो के बुरे हाल है तथा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular