Thursday, January 9, 2025
HomeBilaspur Newsहिमाचल प्रदेश : झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद

हिमाचल प्रदेश : झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद

Jyoripatan Ghat Gobind Sagar lake in Bilaspur Himachal Pradesh

Bilaspur News : Himachal Pradesh के Bilaspur district के Jyoripatan Ghat में Gobind Sagar lake में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हो गया है। BBMB के गोताखोरों द्वारा शव को बाहर निकाल लिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

Taza News के अनुसार युवक की पहचान सचिन ठाकुर, पुत्र श्याम लाल, गांव पट्टा, डाकघर कल्लर, तहसील सदर Bilaspur district के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : पुलिस वाले की धर्मपत्नी पहुंची पुलिस के पास : जड़े गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में आया हुआ था और दोपहर के समय झील में नहाने के लिए उतरा था।

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झील की गहराई में समा गया। इसके बाद पिछले कल शाम से ही युवक को बीबीएमबी गोताखोरों द्वारा ढूंढा जा रहा था। लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी।

आपको बता दे की बुधवार को टीम के ने फिर युवक को ढूंढने का प्रयास किया और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular