Friday, December 20, 2024
HomeHamirpur newsHamirpur News : 22 साल के छात्र की लेंटर से गिरने पर...

Hamirpur News : 22 साल के छात्र की लेंटर से गिरने पर दर्दनाक मौत

हमीरपुर हिमाचल । खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur M.Tech student) के एमटेक छात्र की लेंटर से गिरने से मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्तों के साथ सोमवार रात तीन बजे लेंटर पर सोने जा रहा था। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल के लेंटर के रेलिंग काफी छोटी थी और संतुलन बिगड़ने से 22 वर्षीय कमल नीचे गिर गया।

मंगलवार सुबह को डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Dr. Radhakrishnan Medical College, Hamirpur) से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्र को मृत हालत में अस्पताल लाया गया। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर कमल कुमार (Kamal Kumar) पुत्र चौथमल गांव सीतसर डाकघर रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान (village, Sitsar post office, Ratangarh district, Churu Rajasthan) मृत अवस्था में पाया गया। छात्र एमएससी मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस में अंतिम वर्ष का छात्र था।

कमल एनआईटी के पास पनियाला में निजी कमरा लेकर रहता था। रात के करीब 3 बजे वह लेंटर पर जाते समय अचानक नीचे गिर गया। इस दौरान युवक ने एक हाथ में लैपटॉप और दूसरे हाथ में सोने के लिए तलाई पकड़ रखी थी। लेंटर की रेलिंग बेहद छोटी थी, जिस वजह से संतुलन बिगड़ने पर युवक 26 फीट नीचे जा गिरा। जहां से उसके दोस्त उसे इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले आए।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। SP Hamirpur Padam Chand ने कहा कि प्रारंभिक छानबीन में यह लेंटर से गिरने का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular