Himachal Pradesh के कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल (DC Kangra Nipun Jindal) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. सभी होम आइसोलेट हैं. सिरमौर में अपने घर छुट्टी गए Kangra DC का YS Parmar Medical College, Nahan में टेस्ट हुआ था. यहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. CMO Sirmaur Dr. Sanjeev Sehgal ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, डीसी और परिवार होम आईसोलेसन में हैं और वह ठीक हैं. निपुण जिंदल अपने घर पांवटा साहिब में हैं. पिछले कुछ दिन से उनकी तबीयत नासाज थी और 26 दिसंबर को नाहन मेडिकल कालेज में उनके कोविड-19 सैंपल भेजे गए थे.
हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका
District Sirmaur के Chief Medical Officer Dr Sanjeev Sehgal ने बताया कि Paonta Sahib में DC Kangra Nipun Jindal और उनकी पत्नी व बेटी पाजिटिव पाए गए हैं. परिवार सहित सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. उनकी और उनके परिवार की हालत ठीक है और मेडिसन दी गई है.
सोमवार को हिमाचल में महज 5194 टेस्ट लिए गए हैं. इनमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.13 केस कांगड़ा में आए हैं और तीन केस शिमला में पॉजिटिव हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 344 एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे कम एक्टिव केस लाहौल स्पीति-किन्नौर में 2-2 और कुल्लू में चार एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले कांगड़ा (92) में हैं.
शिक्षा विभाग ने फिर बदला शेड्यूल : स्कूलों में तीन से 19 जनवरी तक छुट्टियां
ओमिक्रॉन का हाल हिमाचल में
हिमाचल प्रदेश सरकार सिर्फ विदेशों से आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेज रही है. हिमाचल में जो लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं, उनके सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे जा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने जो सूची हिमाचल से साझा की थी, उसमें 20 नवंबर 2021 से अभी तक 2167 लोग विदेशों से हिमाचल पहुंचे और 1747 लोगों का RTPCRटेस्ट किया गया. 420 लोग ऐसे हैं, जो विदेश से लौटने के बाद ट्रैस नहीं हो पाए हैं. विदेश से लौटे 942 RTPCR टेस्ट में 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सात सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इनकी दिल्ली से रिपोर्ट आनी बाकी है.