Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsहवा में लटकी HRTC बस ; पेश बड़ा आया हादसा

हवा में लटकी HRTC बस ; पेश बड़ा आया हादसा

आपको बता दें कि अगर एचआरटीसी बस का चालक एक बड़े खतरे को भांप कर होशियारी से काम न लेता तो कुपवी उपमंडल (Kupavi sub-division Dhar Chandna HRTC bus) के तहत धार चांदना में मंगलवार को एक बड़ा हादसा पेश आ जाता। यह वाक्या उस समय पेश आया जब धार चांदना से 40 सवारियां लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 63 ए-2639) शिमला (HRTC Shimla) के लिए रवाना हुई।

बस धार चांदना से अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि खडक़ाली से थोड़ा आगे जाकर बस की अगली मेन और सेकंड कमनीयां टूटने की जोर से आवाज आई और बस हिचकोले खाते हुए सडक़ के किनारे खाई की तरफ रुक गई।

यह भी पढ़े अब बंजी जंपिंग बीड़-बिलिंग में शुरू करने की तैयारी

बस के चालक नीरज कुमार ने बड़े खतरे को समय पर भांप कर होशियारी दिखाते हुए बस पर नियंत्रण तो कर लिया, परंतु इस दौरान बस का अगला हिस्सा पूरी तरह सडक़ से बाहर हो गया। जिस स्थान पर यह घटना पेश आई उस स्थान पर नीचे की तरफ हजारों फुट गहरी खाई है। लिहाजा हादसे की कल्पना मात्र से ही बस के अंदर चीखोंपुकार मच गई।

बस के परिचालक विकास नाथ ने बताया कि घटना के समय बस के अंदर 40 सवारियां सवार थी। यह बस धार चांदना से प्रतिदिन सात बजे शिमला के लिए चलती है।

यह भी पढ़े : इतना भयानक रोड एक्सीडेंट की 3 बच्चों सहित 5 की दर्दनाक मौत

धार चांदना से मंगलवार सुबह एक निजी बस कुपवी (Dhar Chandna to Kupvi) के लिए जरूर चलती है, परंतु शिमला अथवा नेरवा (Shimla or Nerwa) की तरफ आने के लिए यही एक मात्र बस सेवा है, जिस वजह से यह सवारियों से अकसर भरी रहती है।

बस स्टैंड इंचार्ज नेरवा डिपो राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना बस की कमानियां टूटने की वजह से पेश आई है। बस नई और भारत स्टेज चार (बीएस-4) की है। उधर, क्षेत्र के लोगों ने इस घटना में 40 लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए चालक नीरज कुमार को सम्मानित करने तथा बस में प्रतिदिन होने वाली भीड़ को देखते हुए सुबह धार चांदना से नेरवा (Dhar Chandna to Nerwa) तक एक अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular