Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : ट्रक चोरी कर भाग रहा था चोर, रास्ते में...

बड़ा हादसा : ट्रक चोरी कर भाग रहा था चोर, रास्ते में हो गया ये हादसा

A truck was stolen from village Dulaihad under Haroli area. The thief was going from Una to Gagret after stealing the truck when the truck hit a tree uncontrollably in Kutheda Jaswalan, due to which the front side of the truck was completely damaged.

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुलैहड़ से एक ट्रक चोरी हो गया था। चोर ट्रक चोरी करने के बाद ऊना से गगरेट की तरफ जा रहा था कि कुठेड़ा जसवालां में ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया, जिसके चलते ट्रक की फ्रंट साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Kuthera Jaswalan Una to Gagret

ट्रक मालिक हुसैन बक्श पुत्र हेयतदीन निवासी दुलैहड़ बाजार के पास रात को ट्रक खड़ा करके अपने घर चला गया था। उसे ट्रक चोरी होने का पता सुबह लगा। ट्रक मालिक ने इस बारे पुलिस को सूचित किया था। ट्रक आप्रेटरों के व्हाट्सएप ग्रुप में ट्रक का एक्सीडैंट होने की फोटो आई तो पता चला कि चोरी हुआ ट्रक कुठेड़ा जसवालां में है।

पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर ट्रक चोरी होने की जांच की जा रही है। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चोर मौके से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा चोर की तलाश की जा रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि ट्रक चोरी होने की शिकायत आई है। चोरी होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular