Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार टिप्पर की चपेट में आने से 2 मजदूरों...

दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार टिप्पर की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत

Paonta Sahib-Shillai News : पांवटा साहिब शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर नारीवाला (Nariwala on Paonta Sahib Shillai National Highway 707) के पास एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों की काम से लौटते समय तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान विष्णु प्रताप सिंह और रितेश के रूप में की गई है, दोनों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur in Uttar Pradesh) के रहने वाले बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर एक निजी कंपनी में काम करने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे कि अचानक पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की ओर से एक टिप्पर आया और दोनों मजदूरों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व आगामी कार्रवाई अमल में लाई। Paonta Sahib DSP Manvendra Thakur ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular