Tessa Chamba News : हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के उपमंडल चुराह के झज्जाकोठी (landslide in Jhajjakothi of Churah Chamba Himachal) में बुधवार देर रात को बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। आपको बता दें कि चट्टानें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झज्जाकोठी (Ambulance of Primary Health Center Jhajjakothi) की एम्बुलैंस पर आ गिरी, जिस कारण 108 एम्बुलैंस क्षतिग्रस्त हो गई ओर सड़क पर पलट गई।
यह भी पढ़े : आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को
एंबुलेंस को पार्क करने के बाद जैसे ही ड्राइवर और पैरामेडिक कुछ दूर गए, पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगीं। बड़ी चट्टान एंबुलेंस के पिछले हिस्से पर जा गिरी, जिससे एंबुलेंस पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
यह भी पढ़े : हिमाचल किसानों को बड़ा झटका, खरीफ फसलों के बीजों की कीमतें बढ़ाईं
अंत में यह जानकारी भी आपके लिए है कि कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी तीसा डाॅ. ऋषि पुरी (Executive Block Medical Officer Teesa Dr. Rishi Puri) ने बताया कि झज्जाकोठी (Jhajjakothi) में 108 एम्बुलैंस पर चट्टानें गिरने की क्षतिग्रस्त हुई है। फिलहाल कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।