Himachal Pradesh में 10वीं 12वीं व कॉलेज के मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलने जा रहे हैं, इसकी सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है। शिमला की निजी कंपनी ने 50 लैपटॉप की सप्लाई उपलब्ध करवा दी है। अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक लैपटॉप का वितरण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगने के बाद ही शुरू किया जायेगा। लैपटॉप पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगने के बाद इनका वितरण अगले सप्ताह से करने की योजना है।
खबर के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2018-19 व 2019 -20 के करीब 20,000 में छात्रों को लैपटॉप दिए जाने हैं। तमाम जिलों में सप्लाई पहुंचने के बाद आईटी विशेषज्ञों की मदद से लैपटॉप पर मुख्यमंत्री की फोटो सहित शिक्षा विभाग का लोगो इंस्टॉल किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रति मेधावी छात्र को 41,550 की कीमत वाला लैपटॉप देने का फैसला लिया है। इनमें 18019 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र हैं, जबकि कॉलेजों के 1828 मेधावियों को लैपटॉप मिलेगा।
गौरतलब है कि कोविड संकट के कारण 2 वर्षों से लैपटॉप का वितरण नहीं हो पाया था। पुराने फैसले के तहत स्कूल में 40735 और कॉलेज में 47807 की कीमत वाले लैपटॉप देने की सहमति बनी थी। 2021-22 के मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग में स्मार्टफोन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।