हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल की बखनाओं पंचायत के ठेरू गांव (Theru village Bakhnaon panchayat Ani Kullu Himachal ) में सोमवार देर शाम 6 वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया है।
जानकारी जो माई हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार बात करें तो सोमवार शाम गांव के 3 बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तेंदुआ बच्चे को उठा कर ले गया। घटना के बाद से ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं। लेकिन सुबह तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। रातभर तलाश के बाद गांव से कुछ दूर जंगल में बच्चे के कुछ कपड़े और खून के धब्बे मिले हैं।
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है
लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि आदमखोर तेंदुए को पकड़ कर कहीं सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को दहशत के साए में न जीना पड़े। उधर घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़े : निजी बसों की मनमानी, दरवाजा खुला रख दौड़ाई जा रही बसें