मिली जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने सोमवार रात को शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सात वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त किए हैं। प्रत्येक ड्राइवर पर करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
धर्मशाला पुलिस (Dharamshala Police)टीम ने सोमवार रात को कोतवाली बाजार में यह नाका लगाया था। रात 9 से 12 बजे तक लगाई गई नाकाबंदी के दौरान सात वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत जहां उनके लाइसेंस जब्त किये गये, वहीं जुर्माना भी वसूला गया.
उधर, एएसपी बीर बहादुर (ASP Bir Bahadur) ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है और नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।