Tuesday, December 3, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में फिर से आंधी-तूफान बिजली गिरने व वर्षा का अलर्ट

हिमाचल में फिर से आंधी-तूफान बिजली गिरने व वर्षा का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में ऑरैंज अलर्ट के साथ उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में वर्षा हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। कोकसर में 1.2 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है, जबकि कोठी में 36.4, सेओबाग में 20, बंजार में 18.2, कसोल 14, भुंतर में 10.9, जोगिंद्रनगर में 9, भरमौर में 7, कुकुमसेरी में 6.8, सुंदरनगर में 6.7, मंडी में 6, केलांग में 5.9, पालमपुर में 5.8, हमीरपुर व डल्हौजी में 5-5, बजौरा में 4.5, गोहर, सराहन व बैजनाथ में 4-4, बरठीं व अघार में 3.2-3.2, कुफरी, बिलासपुर में 3-3, बांगतू में 2.8, सांगला में 2.2, चम्बा, पंडोह व शिमला में 2-2, धर्मशाला में 1.8, बी.बी.एम.बी. में 1.6, कोटखाई में 1.3, कोकसर, कंडाघाट व खदराला में 1.2-1.2, कल्पा में 1.1, भराड़ी, मशोबरा, धर्मपुर व मैहरे में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सोमवार को शिमला में 1, भुंतर में 0.4, कल्पा में 2.8, धर्मशाला में 0.6, केलांग में 5, मनाली में 12, चम्बा व डल्हौजी में 2-2, भरमौर में 2.5 व रिकांगपिओ में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने व वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि बुधवार को समूचे प्रदेश में मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। 18 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस दिन से लेकर 22 अप्रैल तक राज्य में फिर से मौसम खराब होगा।

ताजा बर्फबारी व बारिश के बाद लाहौल-स्पीति में मुश्किलें अभी बरकरार हैं। प्रदेश में बंद चल रहे 3 एन.एच. और 114 सड़कों में से अकेले लाहौल-स्पीति में 2 एन.एच. और 109 सड़कें बंद हैं, जबकि 114 बिजली के बंद चल रहे ट्रांसफार्मरों में से स्पीति डिवीजन में 102 और लाहौल डिवीजन में 10 ट्रांसफार्मर ठप्प चले हुए हैं। कुल्लू जिले में 1 एन.एच. व 3 सड़कें बंद हैं, जबकि कांगड़ा व चम्बा में 1-1 सड़क बंद चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular