Thursday, April 25, 2024
HomeHimachal Newsआम आदमी की जेब पर महंगाई की बड़ी मार, आज से इतने...

आम आदमी की जेब पर महंगाई की बड़ी मार, आज से इतने रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर

On the very first day of September, inflation has given a big blow to the people. The price of non-subsidised domestic gas cylinders has once again increased by Rs 25. At the same time, the price of commercial cylinders has increased by Rs 75. Now a 14.2 kg LPG cylinder has become Rs 884.5 in Delhi. Whereas earlier it was getting Rs 859.50.

सितंबर September के पहले ही दिन महंगाई ने लोगों को जोर का झटका दिया है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, कमर्शल सिलिंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपए हो गया है। जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपए मिल रहा था।

यह कीमतों में बढ़ोतरी का लगातार दूसरा महीना है। इससे पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में एक अगस्त को इसी अनुपात में वृद्धि की गई थी, और अब सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है।दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम 859.50 रुपए से बढ़कर 884.50 रुपए हो गया। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 911 रुपए हो गया 875.50 की बजाय 900.5 रुपए चुकाना पड़ेगा।

एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 884.5 रुपये पर पहुंच गयी। साल 2021 में फरवरी में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये हो गया। इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular