Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा सड़क पर हादसा : बाइक के खाई में गिरने से एक...

बड़ा सड़क पर हादसा : बाइक के खाई में गिरने से एक की मौत

दुखद घटना आपको बता दे की Kullu district के तहत Luhri-Dalash road पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सतलुज में जा गिरी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। ये दोनों बाइक पर लुहरी से खेगसू की ओर आ रहे थे। इसी दौरान Dalash Marg में Zero Point के पास बाइक accident का शिकार हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी नरोला के रूप मे हुई है, जो विद्युत विभाग लुहरी में कार्यरत था।

Kullu accident news today in hindi

आपको बता दे की घायल व्यक्ति की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी शुश के रूप में हुई है। DSP Ravindra Negi ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular