हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में तूफान से मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के बाद अब तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. मक्का तैयार होने के 15 दिन पहले ही किसानों को बड़ा झटका लगा है. वहीं, तूफान के कारण बिलासपुर शहर में पेड़ गिर गये हैं. उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 सितंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 5 और 6 सितंबर के लिए कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. आज राजधानी शिमला सहित अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहा।
94 सड़कों पर आवाजाही बंद
वहीं, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 94 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं. वहीं, 305 बिजली ट्रांसफार्मर और 12 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं. राज्य में सड़क, जलापूर्ति और बिजली की बहाली का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
अब तक 404 लोग अपनी जान गवां चुके
इस मानसून सीजन में 24 जून से 4 सितंबर तक 404 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 145 की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई. कुल 377 घायल हुए हैं. राज्य में 2546 घर ढह गये हैं. 10853 को आंशिक क्षति हुई है। इसके अलावा 317 दुकानें और 5644 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मानसून सीजन के दौरान 8667.98 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक भूस्खलन की 163 और अचानक बाढ़ की 72 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 16.8, भुंतर 17.1, कल्पा 10.6, धर्मशाला 16.2, ऊना 21.0, नाहन 23.1, केलांग 10.6, पालमपुर 16.0, सोलन 19.6, मनाली 15.3, कांगड़ा 18.4, मंडी 17.5, बिलासपुर 20.3, चंबा 19.2, डलहौजी 1 1.6 . सेल्सियस रिकार्ड किया गया।