Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा टला : पर्यटकों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

बड़ा हादसा टला : पर्यटकों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Baijnath के निकट Avahi Nag Mandir के समीप गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस सड़क के साथ लगती ढांक पर एक पेड़ से जा अटकी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया।

मिली जानकारी अनुसार इस bus में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी लोग Manali towards Dharamsala की तरफ जा रहे थे। हादसे में केवल एक सवारी को चोट लगी है। यातायात प्रभारी भगत राम ने बताया इस हादसे को लेकर किसी भी प्रकार का मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में केवल एक सवार को चोट आई है।

Major accident in Baijnath Himachal Pradesh

RELATED ARTICLES

Most Popular