Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsपुल से रावी में कूदा शख्स, नदी के तेज बहाव में लापता

पुल से रावी में कूदा शख्स, नदी के तेज बहाव में लापता

शहर के पुराने बालू पुल से आज सवेरे एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते व्यक्ति रावी की तेज धारा में बहकर लापता हो गया। पुलिस टीम ने रावी नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश को लेकर सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। फिलहाल अभी तक रावी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के मुताबिक रवि नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का नाम प्रकाश चंद है, जो कि शहर के धड़ोग मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को मौके प्रकाश चंद की चप्पल व कुछ नकदी बरामद हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular