Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यDelhi Newsराहत : मोदी सरकार ने किसानों की दी बड़ी राहत

राहत : मोदी सरकार ने किसानों की दी बड़ी राहत

मोदी सरकार (Modi government) ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है। 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला लिया। तिल पर 523 रुपए की वृद्धि की गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ”आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पिछले साल जो तय किया गया कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है। किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है। फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि कृषि बजट भी बढ़कर 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। हमारी सरकार ने बाकी कई फसलों को भी एमएसपी के दायरे में लेकर आई है। बीमा से सिंचाई तक हर कदम पर सशक्तीकरण हुआ है। कृषि क्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने एमएसपी की दरों में ऐतिहासिक वृद्धि की थी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई और उससे उनकी बिक्री भी बहुत हुई। पिछले आठ सालों में मोदी सरकार के फैसलों से किसानों की आय बढ़ी है। साथ ही, किसानों को राहत भी मिली है।

Welcome to Currency exchange service in Delhi your most friendly Money exchange service in Delhi NCRBest Currency exchange service in Delhi is licensed and regulated by Reserve Bank of India and has been creating waves by putting on an impressive performance right from its inception.

Guruji Forex Delhi are called by different names say – Money exchange service in Delhi, Money exchange in DelhiMoney changer in in Delhi, Currency exchange in Delhi , forex service in Delhi etc. Best Currency exchange in Delhi offers highly competitive rates for the currencies of over 50 countries.

Guruji Forex Delhi Provide FREE DOORSTEP Delivery SERVICES to all our customers for their Foreign Exchange requirement. Customer Service and their satisfaction is Guruji Forex priority. CUSTOMER IS A KING at Guruji Forex Desk.

RELATED ARTICLES

Most Popular