Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsमोनिका ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक मनिहारी गारमेंट्स की दुकान का शुभारंभ

मोनिका ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक मनिहारी गारमेंट्स की दुकान का शुभारंभ

अविनाश शर्मा मंडी :- आपको जानकर खुशी होगी कि आपके शहर में मोनिका ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक मनिहारी गारमेंट्स की दुकान का किया गया उद्घाटन रमेश चंद शर्मा पुलिस सेवानिवृत्त ने बतौर मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन

जानकर खुशी होगी कि सुंदरनगर शहर के भोजपुर (सिनेमा चौक) (Bhojpur market inside Bhojpur (Cinema Chowk) of Sunder Nagar city) के अंदर भोजपुर बाजार में मोनिका शर्मा ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स की दुकान (Monika Sharma Beauty Parlor and Cosmetic Garments shop) का उद्घाटन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त ने ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स (कपड़े) की दुकान का उद्घाटन किया गया.

यह भी पढ़े : हिमाचल में एक फुटब्रिज, जिसे देख हंसी छूट जाएगी: 45 लाख में बना, लोग इस्तेमाल ही नहीं कर सकते

यह भी आपको बता दें कि ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स की संचालक मोनिका शर्मा ने बताया कि हमारी महिला ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग, फैसियल, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडीक्योर, बक्सिंग ,हेयर कटिंग , मेहंदी की सुविधा हमारे पार्लर में सस्ते दामों पर उपलब्ध है. इसके अलावा बच्चों एवं लड़कियों के रेडीमेड कपड़े, विवाह के कपड़े, कुर्ता ,लड़कियों के टॉप, जेंट्स जींस, पैंट एवं कॉस्मेटिक (मनिहारी) श्रृंगार का सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध है. हमारी दुकान में

आपको बता दें कि सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 7:00 P.M बजे तक ग्राहक को सेवाएं दी जाएगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा, अविनाश शर्मा, विनीत शर्मा प्रियंका शर्मा पीहू, मोनिका शर्मा, तृप्ता देवी , राजगोपाल शर्मा, सावित्री देवी ,इंदिरा देवी ,लेखराज शर्मा, मीना शर्मा, गौरव कुमार ,राकेश शर्मा, विजय कुमार, मान सिंह ठाकुर, ममता ठाकुर ,लक्षिका शर्मा, सुरेश कुमार , घनश्याम शर्मा, रेखा देवी, विशंभरा शर्मा, सुनीता देवी , करण ,शुभम शर्मा , गरिमा शर्मा, राहुल भारद्वाज, हरिदत्त वर्मा, सुनील कुमार, प्रिंस कुमार, देव ऋषि, अमन चौधरी, कीर्ति ठाकुर , ईशानी वर्मा, कपिल कुमार, सीताराम शर्मा , संजय सैनी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

यह भी पढ़े : पढ़ी-लिखी युवतियां कपड़े चुराते सरेआम पकड़ी ; कैमरे में कैद हुई चोरी, देखिए आप भी…

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे कि महिला ब्यूटी पार्लर श्रृंगार एवं दुकान से भी सस्ते एवं उचित कपड़ों के लिए ग्राहक समस्त प्रदेश से हमारे संपर्क नंबर 86268-77800 पर संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular