Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी : राशन डिपुओं मैं मिलेगा अब ज्यादा राशन

खुशखबरी : राशन डिपुओं मैं मिलेगा अब ज्यादा राशन

Regarding the ration being given in the ration depots of Himachal Pradesh, the Food Civil and Consumer Affairs Department has issued the allotment of ration for the month of May. In April, consumers had received 13.5 kg of flour and six kg of rice per ration card, but in the month of May, they would get 14 kg of flour and 5.5 kg of rice. 19.50 lakh ration card holders of Himachal Pradesh will get half kg more flour and half kg less rice in the month of May in the ration depots of the state.

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में दिए जाने वाले राशन को लेकर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मई माह के लिए राशन की अलाटमेंट जारी कर दी है। अप्रैल में उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 13.5 किलो आटा और छह किलो चावल मिले थे, लेकिन मई माह में 14 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश के 19.50 लाख राशनकार्ड धारकों को प्रदेश के राशन डिपुओं में मई माह में आटा आधा किलो अधिक और चावल आधा किलो कम मिलेंगे।

मई माह में 14 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल के अलावा डिपुओं में मिलने वाले अन्य सस्ते राशन में तीन दालें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक शामिल है। प्रदेश सरकार ने डिपो होल्डरों को महीने की पहली तारीख को गोदामों से राशन उठाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि मई में उपभोक्ताओं के लिए राशन का कोटा जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular