Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : मां-बेटी खाई में गिरी, दोनों की मौत

अति दर्दनाक : मां-बेटी खाई में गिरी, दोनों की मौत

रंगड़ (मधुमक्खियां) के हमले से खुद को बचाने की कोशिश में भागी मां बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा. हादसे के दौरान ‘आगे कुआं पीछे खाई’ जैसी नौबत आ चुकी थी, लेकिन मां और बेटी की जान नहीं बच सकी. मामला हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के चंबा Chamba जिले का है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह भदड़ोता के पास पहाड़ी पर घास काटते समय मां और बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया. दोनों खुद को बचाने के लिए भागने लगीं. भागते हुए बेटी का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह गिर गई. बेटी को बचाने के लिए मां ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई और दोनों 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरीं.

हादसे में दोनों की मौत हो गई है. दोनों की पहचान तृप्ता (32) पत्नी मान सिंह गांव भदड़ोता डाकघर भड़ेला और ईशा पुत्री मान सिंह निवासी गांव खड़कियाला के रूप में हुई है. उनके साथ घास काट रहे अन्य लोगों ने दोनों को खाई से बाहर निकाला. तृप्ता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि ईशा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया गया, जहां पर इलाज से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular