Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsजनसभा करते समय गिरा मंच, मुकेश अग्निहोत्री सहित 16 से अधिक लोग...

जनसभा करते समय गिरा मंच, मुकेश अग्निहोत्री सहित 16 से अधिक लोग घायल

Una Latest News Today : आपको बता दे की नामांकन भरने के बाद आयोजित हुई नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की स्टेज अचानक गिर गई।

Mukesh Agnihotri Accident Una Latest News Today

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में स्टेज पर चढ़े काफी लोगों को चोटें पहुंची हैं जबकि इस हादसे में स्वयं नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री, भाई राकेश अग्निहोत्री और ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बिट्टू को भी चोटें पहुंची हैं।

According to the latest information, many people on the stage have been injured in this incident, while Leader of Opposition Mukesh Agnihotri himself, his daughter Aastha Agnihotri, brother Rakesh Agnihotri and Block President Vinod Bittu have also suffered injuries in this incident.

Video : टिकट कटने के बाद फफक-फफक कर रोए MLA (CLICK HERE)

मिली जानकारी के अनुसार नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को एक्सरे के बाद उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई है वहीं अन्यों को भी उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई है।

वहीं इस हादसे में घायल हुए एक सेवानिवृत पुलिस कर्मी को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है।

नेता विपक्ष के पीएसओ को भी पैर में गंभीर चोट आई है जबकि कुल लगभग 16 लोगों को इस हादसे में चोटें पहुंची हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular