Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो 15 जुलाई को ITI ऊना...

हिमाचल में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो 15 जुलाई को ITI ऊना में होंगे साक्षात्कार

Multinational company interview at ITI Una

हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई ऊना (ITI Una) में मल्टीनेशनल कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (multinational company Suzuki Motor Gujarat) द्वारा हंसालपुर प्लांट राजस्थान (Hansalpur Plant Rajasthan) हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। ये साक्षात्कार 15 जुलाई, 2022 को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा।

ऊना आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह (Una ITI Principal Ravindra Singh) ने बताया कि साक्षात्कार में 10 से 23 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार (Interview) में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मकैनिक टूल एंड डाई, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटो मोबाइल पेंटर जनरल और वेल्डर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को 14,924 रूपए प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी। इसके अलावा उक्त ट्रेडों में सुजुकी मोटर गुजरात अप्रेंटिशिप के लिए शिक्षार्थियों का चयन करेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, प्रमाण पत्रों की दो-दो प्रतियां व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular