Sunday, October 27, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी : स्कूलों में 30 जून तक भरने होंगे मल्टीटास्क वर्कर

खुशखबरी : स्कूलों में 30 जून तक भरने होंगे मल्टीटास्क वर्कर

Himachal Pradesh will have to complete the multitask recruitment process by June 30, after which its report will have to be sent to the directorate in a week. These orders have been issued by the Director of Elementary Education Dr. Pankaj Lalit. Earlier, time was given till May 31 to fill these posts.

Multitask workers recruitment Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 30 जून तक हर हाल में मल्टीटास्क भर्ती प्रक्रिया (multitask recruitment process) पूरी करनी होगी ,उसके बाद एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट निदेशालय भेजनी होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डा. पंकज ललित (Director of Elementary Education Dr. Pankaj Lalit) की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले इन पदों को भरने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था।

इसके साथ ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को भी 27 अप्रैल से बढ़ाकर सात मई किया गया था । इसके बाद आवेदन के लिए 10 दिन का समय दिया गया। अब इसमें कहा गया है कि 30 जून तक हर हाल में मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस बारे में सभी डिप्टी डायरेक्टर को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular