Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsममता शर्मसार : पत्थरों के नीचे दबाई नवजात बच्ची का शव मिला

ममता शर्मसार : पत्थरों के नीचे दबाई नवजात बच्ची का शव मिला

Nagrota Ghaziyan Bhoranj Hamirpur Latest News

Bhoranj Hamirpur Latest News : दुखद खबर आपको बता दे की हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के कस्बा नगरोटा गाजियां में श्मशानघाट के समीप नवजात बच्ची का शव नाले में पत्थरों के नीचे दबा मिला है।

Let the sad news tell you that the body of a newborn girl has been found buried under stones in a drain near the crematorium in Nagrota Ghaziyan town of Palpal village panchayat of Bhoranj sub-division of Hamirpur district.

आपको बता दे पंचायत उपप्रधान विनोद सोनी ने Bhoranj police को न Nagrota Ghaziyan के श्मशानघाट के साथ नाले में एक नवजात बच्ची के शव को पत्थरों के नीचे दबा होने की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में दबाए गए नवजात बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है।

इस बारे में Station in-charge SS Dhiman ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर जाकर नवजात बच्ची जोकि लगभग 7-8 महीने की है, उसके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular