Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsटिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर स्थित नंगल डैम चौक पर मंगलवार दोपहर एक टिपर ने दो स्कूटी सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार अवतार सिंह और बलकार सिंह अपनी स्कूटी को नंबर प्लेट लगवाकर नया नंगल की ओर आ रहे थे। इस दौरान नंगल डैम चौक के निकट एक टिपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बलकार सिंह और अवतार सिंह सड़क के बीचोबीच गिर गए। इसी दौरान टिपर बलकौर सिंह के ऊपर से गुजर गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बलकौर और घायल व्यक्ति एनएफएल के कोऑपरेटिव स्टोर में काम करते थे।

इस हादसे के उपरांत चालक टिपर को छोड़ मौके से फरार हो गया। मौके पर पंहुची नया नंगल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टिपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI Gurnaab Singh ने कहा कि टिपर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular