Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती

हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती

Recruitment will be done on the posts of teachers and principals in Navodaya Vidyalaya. 1616 posts of TGT, PGT, Principal will be filled in Navodaya Vidyalayas across the country. For which Navodaya Vidyalaya Samiti has sought applications. The application process has started from July 2 and will continue till July 22.

Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal

नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और आगामी 22 जुलाई तक चलेगी।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन (Application) किया जा सकेगा। देश भर में कुल 1616 पद भरे जाएंगे। जिसमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल (Principal) के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही 15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है।

पीजीटी (PGT) के पदों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है।

प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपए तक का मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पदों के लिए 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए, टीजीटी के लिए 47,600 से 1,51,100 रुपए और विविध श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए 44,900-1,42400 रुपए वेतन निर्धारित है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular