हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडर (Dobhi Paragliding Site in Kullu Himachal) से महिला पर्यटक गिर गई। हादसे में हैदराबाद की 26 वर्षीय पर्यटक नव्या (Navya, a 26-year-old tourist from Hyderabad) की मौत हो गई है, जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर दिया है। DC Kullu Torul S Ravish ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए है। लिहाजा मजिस्ट्रेट जांच के बाद इन तमाम पहलू का खुलासा होगा।
आपको बता दे की जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा (District Tourism Officer Sunaina Sharma) ने बताया कि जिस साइट से पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी है वह साइटअप्रूव्ड है और पैराग्लाइडर भी विभाग से पंजीकृत है, जो पायलट उड़ान भर रहा था। वह लाइसेंस धारक है। ऐसे में हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल इसमें लापरवाही सामने आ रही है।