हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Himachal Pradesh Corona ) नेे फिर से 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब तीन महीने के बाद प्रदेश में एक साथ मंगलवार को कोरोना के 120 नए मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा (Kangra) में 40, शिमला में 23, मंडी में 21, हमीरपुर में 16, बिलासपुर में 4, चंबा में 7, किन्नौर में 2, लाहुल-स्पीति और कुल्लू में 1-1, सिरमौर में 3, सोलन और ऊना जिला में 1-1 नया मामला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश में सैंपलिंग को बढ़ा दिया है। सैंपलिंग बढऩे के साथ ही प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में भी इजाफा हुआ है।
इससे पहले प्रदेश में जहां 1800 के आसपास कोविड के सैंपल लिए जा रहे थे, तो वहीं मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 2688 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.2 पहुंच गया है। जिला मंडी में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 6.3 दर्ज किया गया है। कांगड़ा में पॉजिटिविटी रेट 5.9 रिकार्ड किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन अनुसार 20 जून से लेकर 27 जून तक कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में कहां कितने एक्टिव केस (Where in Himachal Pradesh how many active cases)
हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस 400 के आंकड़े को पार कर गया है। पूरे प्रदेश में कोरोना के 441 एक्टिव केस है। कांगड़ा में 168, मंडी में 59, शिमला में 48, बिलासपुर में 14, चंबा में 26, हमीरपुर में 27, किन्नौर में 12, कुल्लू में 5, लाहुल-स्पीति में 21, मंडी में 59, सिरमौर में 26, सोलन में 24 और ऊना में 11 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल कन्फर्म केस अभी तक 2,85,956 है। वहीं 2,81,374 लोगों ने रिकवर कर लिया है।