Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में 24 घंटे में कोरोना के 140 नए मरीज : मास्क...

हिमाचल में 24 घंटे में कोरोना के 140 नए मरीज : मास्क पहनना जरूरी

हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस पर बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में इस साल के सबसे ज्यादा 140 नए मरीज सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 574 के पास पहुंच गया है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ वाली जगह पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

विभाग ने ICMR की गाइडलाइन को जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिना मास्क के कोई भी अस्पताल में एंटर न हो। साथ ही सभी BMO, CMO और अस्पताल स्टाफ को भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

सबसे ज्यादा 47 नए मरीज आए पॉजिटिव मंडी में

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल मंडी में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 नए केस पॉजिटिव आए हैं। सोलन में 14, शिमला में 13, बिलासपुर में 9, चंबा में 3, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 2-2, सिरमौर में 4 और ऊना में कोरोना का 1 नया मामला सामने आया है।

अभी तक बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 313697 के पास पहुंच गया है। इस बीच 61 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले का आंकड़ा 308907 के पास पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

135 के पास पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा मंडी में

अगर बात करें हिमाचल के मंडी जिले की तो मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ यहां पर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा 135 के पास पहुंच गया है। शिमला में 116, सोलन में 70, हमीरपुर में 47, बिलासपुर में 23, चंबा में 14, किन्नौर में 11, कुल्लू में 17, लाहौल स्पीति में 6, सिरमौर में 13 और ऊना में कोरोना के 3 एक्टिव मरीज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular