Tuesday, December 3, 2024
HomeHamirpur newsहिमाचल : नवविवाहिता ने मायके में फंदा लगाकर दी जान, पति व...

हिमाचल : नवविवाहिता ने मायके में फंदा लगाकर दी जान, पति व सास गिरफ्तार

हिमाचल Himachal के हमीरपुर Hamirpur जिले में शादी के बाद काला महीना काटने मायके आई नवविवाहिता कि अपने पति से फोन पर ऐसी क्या बात हुई कि उसने फोन काटने की तुरंत बाद कमरे में जाकर फंदा लगा लिया. नवविवाहिता की मौत (Death) के बाद मां ने बेटी के पति व सास द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस थाना भोरंज (police station Bhoranj) में दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस (Police) ने कार्यवाही करते हुए मृतका के पति व सास को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.

हिमाचल आज के मुख्य समाचार | Himachal News | Today Himachal News | 13 September 2021 | HP Live News

पुलिस के अनुसार दीक्षा 25 वर्षीय पत्नी नवीन कुमार निवासी टंगरी नरेली तहसील सुजानपुर (Tangri Nareli tehsil Sujanpur) कि कुछ महीने पहले शादी हुई थी. दीक्षा काला महीना काटने के लिए अपने मायके चंबोह के लिए अपने मायके आई हुई थी. 9 सितंबर सुबह करीब 9 बजे उसकी मां ने मोबाइल फोन से दीक्षा को पति के साथ बात करते हुए सुना और फोन पर बात होने के तुरंत बाद दीक्षा अपने कमरे में चली गई और चुनरी से पंखे के साथ फंदा लगा लिया. जब तक परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तब तक काफी देर हो चुकी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular