हिमाचल एनटीटी भर्ती (Himachal (NTT) Nursery Teachers recruitment) मामले में विभाग ने सरकार से एक सप्ताह का समय मांगा है। अभी भी इसमें कई पेंच फंसे हुए हैं, जिसमें संस्थानों की मान्यता का मामला अहम है। एनटीटी प्रशिक्षुओं ने जिन संस्थानों से ये कोर्स किए हैं, वे संस्थान एनसीटीई से मान्य नहीं हैं, ऐसे में विभाग इसका विकल्प तलाश रहा है। हालांकि विभाग ने इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता तय कर दी है। एनटीटी डिप्लोमा के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं होगी। आयु सीमा 22 से 45 वर्ष तय की गई है।
हिमाचल स्कूलों में भरे जाएंगे एनटीटी के 4 हजार पद
( 4 thousand posts of NTT will be filled in Himachal schools )
बताया जा रहा है कि हिमाचल सरकार ने विभाग को अगली हिमाचल कैबिनेट में इसका फाइनल प्रपोजल लाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में एनटीटी के 4 हजार पद भरे जाएंगे।
हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि (CLICK HERE)
70 प्रतिशत पद एनटीटी (NTT pre-primary teachers ) से भरे जाएंगे और 30 प्रतिशत पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers Himachal) से भरे जाएंगे। 70 प्रतिशत पदों में 35 प्रतिशत सीधी भर्ती व 35 प्रतिशत बैचवाइज भर्ती होगी। प्री-नर्सरी कक्षाओं (Pre-primary classes Himachal) को पढ़ाने के लिए इन शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। गौर हो कि बीते 28 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई थी।